जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग
ललितपुर। रजिस्ट्रार कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी की शह पर कुछ लोग शहर के पॉश इलाके ईदगाह परिसर में जबरन अवैध निर्माण का कार्य कर रहे हैं और उसी जमीन से सटे हुए भूमिधर मकान मालिक को जान से मारने की धमकी देकर वहां से भागने पर मजबूर कर रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि उसने अवैध रूप से नजूल की जमीन पर की गई निर्माण की शिकायत की थी और जिला प्रशासन ने उक्त निर्माण को ध्वस्तीकरण कराने की कार्यवाही के आदेश 31 दिसम्बर 2015 को दिए थे। इसके बावजूद कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग आपसी सामंजस बैठाकर ध्वस्तीकरण नहीं कराने दे रहे बल्कि उस जमीन पर अवैध रूप से आज भी निर्माण कार्य लगाए हुए हैं। इसके साथ ही उसे अपना मकान छोड़कर भागने की धमकी दे रहे है। पीड़ित ने आशंका जताई है कि उक्त तथाकथित लोग किसी दिन उसकी हत्या करवा सकते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आजादपुरा ईदगाह के पास रहने वाले दीपक तिवारी ने जिलाधिकारी के नाम एक शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि उसने वहां पर एक अपना मकान खरीदा था जिसके बगल में नजूल की भूमि पड़ी हुई थी जिस पर लक्ष्मण रैकवार पुत्र खुमान रैकवार निवासी सिविल लाइन द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कराया गया था। जिस पर अवैध रूप से कराए जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ उसने 31 मार्च 2012 को तत्कालीन उप जिला अधिकारी से शिकायत की थी, जिस पर अवैध निर्माण को रोक दिया गया था और उसके बाद 31 दिसंबर 2015 को उक्त अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए गए थे। लेकिन उक्त ध्वस्तीकरण न होने के बाद एक बार फीर 28 जनवरी 2021 को पुनः किये गए ध्वस्तीकरण के आदेश के बावजूद ध्वस्तीकरण की कार्यवाही आज तक नहीं की गई बल्कि उक्त अवैध कब्जा धारी लक्ष्मण रैकवार रजिस्ट्रार कार्यालय में कार्यरत अपने मामा के बल पर आज भी चोरी छुपे उस समय निर्माण कार्य लगाए हुए हैं जब प्रशासनिक अधिकारी निर्वाचन के कार्य में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही पीड़ित ने यह भी आशंका जताई है कि उसकी हत्या भी हो सकती है। दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित ने स्पष्ट रूप से लिख कर दिया है कि “उक्त बाबू ने उसे दो टूक शब्दों में यह कह दिया कि तुम अपना मकान छोड़कर भाग जाओ नहीं तो किसी दिन तुम्हारी हत्या करवा दूंगा और किसी को पता भी नहीं चलेगा”। प्रार्थी का आरोप है कि वह लगातार शिकायतें करता आ रहा है और उसकी सुनवाई नहीं हो रही जबकि कई बार अबैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही के आदेश हो चुके हैं। इस प्रार्थना पत्र के माध्यम से एक बार उसने फिर जिला प्रशासन से मामले में ठोस कदम उठाने और अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024