चांदपुर। क्षेत्राधिकारी पुलिस ने थाना कोतवाली चांदपुर का अद्र्धवार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
क्षेत्राधिकारी चांदपुर शुभ सूचित ने थाना कोतवाली चांदपुर के अद्र्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान कार्यालय व परिसर आदि का भ्रमण कर साफ सफाई की व्यवस्था देखने के साथ ही थाना कार्यालय के अभिलेखों के रखरखाव, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, हवालात, थाना कार्यालय व महिला हेल्प डेस्क आदि का अवलोकन करते हुए थाना परिसर का भ्रमण कर बैरक, मैस व शौचालय आदि की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए थाना परिसर में खड़े वाहनों के नियमानुसार निस्तारण कराने तथा विवेचकों को लंबित विवेचनाओ के समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस की तैयारियों, कार्यवाही व विभिन्न आदेशों व निर्देशों के शत-प्रतिशत अनुपालन के सख्त निर्देश दिए।
……………………………………………………………………………………..