धीरज शर्मा हरिद्वार।रामलीला परिषद कनखल के तत्वाधान में मंगलवार को भगवान शिव की बारात उल्लास के साथ निकाली गई। नंदी पर सवार होकर महादेव निकले तो श्रद्धा, भक्ति और आस्था की त्रिवेणी में श्रद्धालु गोते लगाने लगे। भूत, पिशाच, गंधर्व, अघोरी आदि का वेष धरे नृत्य करते बाराती शिव बारात का दृश्य जीवंत कर रहे थे। मोहक झांकियों ने सभी को मुग्ध कर दिया।रामलीला परिषद की रामलीला का शुभारंभ शिव बारात के साथ हो गया। शोभायात्रा में बैंड बाजों की मधुर भक्ति धुनों पर श्रद्धालुओं को थिरकने पर विवश कर दिया। शोभायात्रा में , नवग्रह का सीन, घोड़े ऊंट आदि शामिल रहे। शोभा यात्रा का जगद्गुरु आश्रम से चलकर बंगाली मोड़,झंडा चौक,होली चौक,लाटोवाली,थाना कनखल होते हुए रामलीला भवन चौक बजार,कनखल में सम्पन्न हुई।इस शोभायात्रा में मुख्य संयोजक शैलेन्द्र त्रिपाठी ,संजीव,कौशिक, नितिन माना,प्रतीक,ईशांत, रजत,व अन्य कार्यकर्ता रहे।रामलीला परिषद के सयोंजक ने बताया कि बुधवार से रामलीला का मंचन कनखल रंगमंच पर भव्य एवं नए रूप में रोजाना रात आठ बजे से परिषद के कलाकारों द्वारा किया जाएगा।
Related Stories
December 20, 2024
December 8, 2024