धीरज शर्मा हरिद्वार।श्रीरामलीला परिषद कनखल ने सनातन संस्कृति के प्रमुख वैवाहिक संस्कार का संवर्द्धन करते हुए भगवान राम बरात की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। जिसमें राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के रथ किरतपुर व हरिद्वार के प्रमुख बैंडों ने धार्मिक ध्वजों के साथ जनता को संस्कारित वैवाहिक बंधनों में बंधने का संदेश दिया।सनातन धर्म में विवाह समारोहों के शुभारंभ का संदेश देते हुए दर्शाया कि दांपत्य सनातन संस्कृति का महत्वपूर्ण संस्कार है ।इसे बड़ी से बड़ी शक्ति भी तोड़ नहीं सकती।भगवान राम का चरित्र इसी संस्कारित जीवन की प्रेरणा देता है।सनातन धर्म और संस्कृति के संस्कार चिरस्थाई होते हैं।भगवान श्रीराम के दांपत्य जीवन में कितने उतार-चढ़ाव आए लेकिन श्रीराम और सीताजी का दांपत्य जीवन अटूट रहा।इस लीला का मंचन कर सनातन संस्कृति को आत्मसात करने का संदेश देता है।देशरक्षक ओषधालय से परिजनों सहित पूजन कर राम बरात शोभायात्रा का शुभारंभ करते हुए समाज सेवी तोष जैन ने कहा कि संस्कारित विवाह व्यक्ति के जीवन संबंधों को मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को कभी नहीं भूलना चाहिए।विशेष झांकियों के साथ शोभायात्रा देशरक्षक से थाना कनखल, बंगाली मोड़,झंडा चौक ,होली चौक,लाटोवाली चौक, होते हुए रामलीला भवन पहुंचकर संपन्न हुई। लोगों ने जगह- जगह श्रीराम बरात शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा समापन पर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया।
Related Stories
September 7, 2024