
धीरज शर्मा हरिद्वार। देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया गया. शाम को प्रदेश भर में असत्य पर सत्य की जीत के रूप में रावण का पुतला भी जलाया गया। कई शहरों में रावण दहन आकर्षण का केन्द्र रहा।धर्मनगरी हरिद्वार में दशहरे के अवसर पर ज्वालापुर के व्यापारियों ने ऑनलाइन सामान नहीं खरदीने के लिए एक खास तरीके से अपील की, जिसको लोगों ने काफी पंसद किया। यहां व्यापारियों ने पुतले को ऑनलाइन रावण का नाम दिया, जिस पर सभी कंपनी के नाम लिखे गए, जिसका उन्होंने शाम को दहन किया।इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी के कारण व्यापार सीधे-सीधे प्रभावित हो रहा है। आज दशहरे के महान पर्व पर हम आम जनता को इस ऑनलाइन रावण के पुतले का दहन करके यह संदेश देने का प्रयास करेंगे कि यह ऑनलाइन खरीददारी रूपी राक्षस व्यापारी वर्ग का नाश करने के लिए तत्पर रहता है, जिससे हम जैसे व्यापारी वर्ग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हमारे बच्चों की फीस से लेकर हमारे घर खर्चे भी इस ऑनलाइन शॉपिंग के कारण पूरे नहीं हो रहे हैं। हमारा सभी आमजन से निवेदन है कि वह इस बार दिवाली पर ऑनलाइन खरीदारी को छोड़कर अपने आसपास की दुकानों से ही सामान खरीदें। जिससे आपकी दिवाली तो बने ही साथ ही उस दुकानदार के घर की दिवाली भी बने और उसके घर में भी दीपक जल सके।यह रावण चर्चा का विषय बना रहा।