धीरज शर्मा हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्रान्तर्गत जगजीत पुर में पुराने चले आ रहे विवाद को लेकर दो गुटों में रविवार देर रात जमकर लाठी डंडे चले।इस मारपीट में दोनों गुटों के कई लोग घायल हुए हैं। फिलहाल अभी तककिसी पक्ष ने इस संबंध में कनखल पुलिस को शिकायत नहीं की है। मिली जानकारी के अनुसार घटना क्षेत्र के गांव जगजीतपुर की है। दो गुटों में पिछले कुछ समय से किसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा है। कुछ दिन पूर्व दोनों गुटों के बीच सुलह करा दी गई थी लेकिन अंदरखाने दोनों गुट के बीच तनाव चला आ रहा थाा। रविवार देर रात दोनों गुटों के एक एक सदस्य के बीच शुरू हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। देखते ही देखते एकत्र हुए दोनों पक्षों के समर्थकों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सरेराह हुई मारपीट से पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। काफी देर तक हुई मारपीट के बाद दोनों पक्ष फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची जगजीतपुर चौकी पुलिस के हाथ कोई नहीं लगा। चौकी प्रभारी जगजीतपुर खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी ने शिकायत नहीं दी है। पुराने विवाद ही मारपीट का कारण बताया जा रहा है।शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024