(धीरज शर्मा )नीले आसमान में उड़ती पतंगों को काटने की होड में बेजुबान पक्षियों की जीवन की डोर को काट रहा है चाइनीज मांझा। वैसे तो प्रशासन द्वारा इस पर प्रतिबंध लगाया गया है किंतु ये बाजार में अभी भी आसानी से उपलब्ध हो रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा समय समय पर कार्यवाही भी की जाती है लेकिन जिस कठोरता से इस हत्त्यारे चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए वो होती नही है। प्रशासन केवल निर्देश देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेता है। जनता को भी इस मांझे के विरोध में जागरूक होने की आवश्यकता है। अभिभावकों को भी अपने बच्चों को जागरूक करना चाहिए
ताकि बेजुबान पक्षियों की जान बचाई जा सके।
जानकारों की माने तो ये प्लास्टिक की डोर भारत मे ही बन रही है वैसे तो बाजार में मिलने वाले सभी मांझे खतरनाक होते है
पर इसमें ज्यादा खतरनाक चाइनीज मांझा है पतंग उड़ाने वालों की जागरूकता से ही इस मांझे रूपी मुसीबत से निजात पाई जा सकती है पहल हमे स्वयं करनी होगी।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024