फिरोजपुर (पंजाब) । फिरोजपुर देहात विधानसभा सीट से कांग्रेस से टिकट कटने पर विधायक सतकार कौर गहरी के पति लाड़ी गहरी फूट-फूट कर कैमरे के सामने रोने लगे। वहीं आम आदमी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले आशु बांगड़ को कांग्रेस ने टिकट देकर देहात विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। सियासी जानकारों का कहना है कि सतकार कौर गहरी और उनके पति की विधानसभा क्षेत्र में छवि खराब होने की रिपोर्ट गई थी। यही कारण है कि उन्हें टिकट नहीं दिया गया।
लाड़ी गहरी ने कहा कि कांग्रेस मेरा परिवार है। मैं कांग्रेस छोड़कर किसी और पार्टी में नहीं जाऊंगा। क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया है। क्षेत्र का विकास भी करवाया है। टिकट न मिलने का अफसोस तो है, अब आराम से घर बैठेंगे। उल्लेखनीय है कि आशु बांगड़ को आम आदमी पार्टी ने टिकट देकर फिरोजपुर देहात विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था और उन्होंने काफी समय तक आप का प्रचार भी किया था। मगर अचानक उन्होंने एक प्रेसवार्ता कर आप से इस्तीफा देने की घोषणा की और चंडीगढ़ जाकर कांग्रेस का दामन थाम लिया।
उधर, यूथ कांग्रेस नेता गुरभेज सिंह टिब्बी ने कहा कि कांग्रेस ने टिकट वितरण में बड़ी गलती की है। गुरुहरसहाय सीट से मक्खू निवासी विजय कालड़ा को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है, इस कारण हलके के सभी कांग्रेसी नाराज हैं।