धीरज शर्मा।इस वर्ष वसंत पंचमी पर चार शुभ योग बन रहे हैं। उत्तरा भाद्रपद और रेवती नक्षत्र के छत्र और मित्र नाम के योग हैं। जबकि, इसी दिन शिव और सिद्ध नाम के योग बनने से इसका महत्व और बढ़ गया है। पूजा-अर्चना के लिए 26 जनवरी को वसंत पंचमी पर सुबह सात बजकर सात मिनट से दोपहर सवा 12 बजे तक विशेष मुहूर्त है।विद्वान आचार्यो के अनुसार देश के लगभग हर राज्य में वसंत पंचमी का त्योहार उत्साह के साथ मनाया जाता है। वसंत पंचमी के दिन स्कूल-कॉलेज में विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। इस वर्ष वसंत पंचमी 26 जनवरी को मनाई जा रही है। पंचमी तिथि 25 जनवरी को दोपहर 12:38 बजे से शुरू हो जाएगी, जो अगले दिन 26 जनवरी सुबह 10:38 बजे तक रहेगी।उदया तिथि में ही पंचमी मनाना शास्त्र सम्मत है। पंचमी तिथि का सूर्योदय 26 जनवरी को होगा। इस दिन उत्तरा भाद्रपद व रेवती नक्षत्र होने से छत्र और मित्र नाम के दो शुभ योग बनेंगे। इसके अलावा शिव और सिद्ध नाम के दो अन्य योग भी होंगे। इस प्रकार वसंत पर चार शुभ योग बन रहे हैं।शिक्षा, कला व साहित्य से जुड़े लोग शुभ फल पाने के लिए पीले रंग की चीजों से मां सरस्वती का पूजन करें। गुरुओं व अपने माता-पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें।
,