बरिंदर प्रसाद बने अध्यक्ष, अजय कुशवाहा महासचिव, सुमित महाजन कोषाध्यक्ष
हरिद्वार। अखिल भारतीय न्यूरो थेरेपिस्ट संस्था की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में लाजपतराय मेहरा न्यूरो थेरेपी एंड रिसर्च सेंटर का वार्षिक चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें वरिंदर प्रसाद को अध्यक्ष अजय कुशवाहा महासचिव एवं सुमित महाजन को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
अखिल भारतीय न्यूरोथेरेपिस्ट राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जम्मू यात्री भवन, भूपतवाला में आयोजित की गई। जिसमें
22 राज्यों के प्रतिनिधियों ने डॉ. लाजपतराय मेहरा न्यूरोथैरेपी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान कार्यक्रम में भाग लिया। समापन दिवस पर शनिवार को संस्थापक अध्यक्ष अजय गांधी द्वारा विद्यार्थियों को डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। डिप्लोमा सर्टिफिकेट पाने वाले सभी छात्रों के चेहरे पर मुस्कान थी। सभी छात्रों ने डॉ लाजपतराय मेहरा न्यूरोथेरेपी एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों के प्रति आभार व्यक्त किया। हरिद्वार में अखिल भारतीय न्यूरोथेरेपिस्ट के लिए तीन दिवसीय समारोह संपन्न हो गया । इस मौके पर संस्था के संस्थापक महासचिव राम गोपाल परिहार ने कहा कि वर्ष 2016 में शुरू हुई संस्था पूरे भारत में फैली हुई है. संस्था के कोषाध्यक्ष सुमित महाजन ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान उपस्थित छात्रों को न्यूरोथैरेपी के क्षेत्र में नई जानकारी साझा की गई और विशेषज्ञ न्यूरोथेरेपिस्ट द्वारा उनकी समस्याओं का समाधान भी किया गया। देश भर से आए प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन डॉ. अवधेश पाण्डेय, शोधकर्ता पूरक विज्ञान ने भी किया। डॉ. लाजपतराय मेहरा न्यूरोथैरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर को सुनहरा मौका दिया जा रहा है। ऐसे बेरोजगार युवा डेढ़ साल का कोर्स करने के बाद न्यूरोथेरेपिस्ट बनकर देश की सेवा कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रभारी पूरे देश में चल रहे अध्ययन केंद्र, एलएमएनटीआरटीआई को विशेष धन्यवाद जिन्होंने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया। यह कितना बड़ा सफल आयोजन था। नवनिर्वाचित राष्ट्रीय और राज्य टीमों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जयदेव , निवास मूर्ति , कृष्ण मुरारी संरक्षक, अजय गांधी के संस्थापक अध्यक्ष,
रामगोपाल परिहार संस्थापक
महासचिव , बरिंदर प्रसाद अध्यक्ष
अजय कुशवाहा महासचिव, सुमित महाजन कैशियर ,अंजना भानुशाली उपाध्यक्ष नागलक्ष्मी उपाध्यक्ष, बरिंदर प्रसाद अध्यक्ष एआईएनए, सुनील कुमार शिक्षा प्रमुख
प्रोजेक्ट हेड, रामगोपाल परिहार
इंदरजीत सिंह स्टडी सेंटर हेड,
रमेश कुमार राष्ट्रीय समन्वयक, दीपक वोहरा कार्यक्रम प्रभारी, अंजना भानुशाली शोध प्रभारी, कार्यकारी सदस्य नागलक्ष्मी, अंजना भानुशाली, सुकुमार, रजनीश, रंजीत, विनय त्यागी, विक्रम शर्मा। प्रमाणपत्र पिछले वर्ष उत्तीर्ण छात्रों और बैच डी 8 जिन्होंने न्यूरोथेरेपिस्ट परीक्षा दी थी, को वितरित किए गए।
LMNTRTI के नए अध्यक्ष बरिंदर चौरसिया ने घोषणा की कि न्यूरोथेरेपी के लाभों को जानने के बाद, श्रीधर विश्वविद्यालय – पलानी, राजस्थान ने न्यूरोथेरेपी डिप्लोमा कोर्स शुरू करने की पुष्टि की है। तो अब कोई भी संगठन या यहाँ तक कि के तहत विश्वविद्यालय द्वारा न्यूरोथेरेपी सीख सकता है। एलएमएनटीआरटीआई के जनरल सेक्रेटरी अजय कुशवाहा ने कहा कि टीम ने शैक्षणिक वर्ष में 200 नए दाखिले का लक्ष्य रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि LMNTRTI अब तक काम कर रहा था और इसके 22 राज्यों में अध्ययन केंद्र थे, और इस साल हम इसे 28 राज्यों में विस्तारित करेंगे। और इस साल सबसे ज्यादा न्यूरोथैरेपी कैंप लगाए जाएंगे।