धीरज शर्मा।थाना कनखल पुलिस को चकमा देकर थाने की दीवार फांदकर फरार चोरी का आरोपी को पुलिस ने चार दिन बाद ज्वालापुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी रवि उर्फ सरदार थाने से लघुशंका के बहाने निकला था और मौका पाकर थाने की दीवार फांदकर फरार हो गया था। इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।आपको बताते चलें कि कनखल थाने की पुलिस ने बीते चार दिन पूर्व दरिद्र भंजन मंदिर कैंपस से चोरी के मामले का खुलासा करते हुए सगे भाई जितेंद्र उर्फ चवन्नी और रवि उर्फ सरदार को गिरफ्तार किया था। अगले दिन दोनों को न्यायालय में पेश किया जाना था। थाने से पुलिस दोनों को न्यायालय ले जाने की तैयारी में थी इस बीच रवि ने लघुशंका का बहाना करते हुए शौचालय गया और मौका पाकर दीवार फांदकर फरार हो गये।जबकि पुलिस ने दूसरे आरोपी जितेंद्र को उसी दिन न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था।पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।थाना प्रभारी निरीक्षक कनखल नरेश राठौड़ ने बताया कि फरार आरोपी रवि को सोमवार को ज्वालापुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के आरोप में भी मुकदमा दर्ज किया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की सराहना की है।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024