धीरज शर्मा।हरिद्वार थाना कनखल पुलिस ने बीती होली पर तलवारबाजी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी दुश्मनी निकलने के लिए एक साल तक इंतजार किया। जिस व्यक्ति पर हमला किया किस्मत से वो बच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस उसके फरार साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।आपको बताते चलें कि कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर चौकी इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया (जिसमें एक युवक तलवार चलाता नजर आ रहा है)पर वायरल हुआ था। वीडियो के वायरल होने के बाद जगजीतपुर चौकी पुलिस ने आरोपीयों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। जिसमें शुक्रवार सुबह पुलिस ने मुख्य आरोपी शानू सरदार को गिरफ्तार कर लिया है।यह विवाद पुराना बताया जा रहा है।थाना प्रभारी निरीक्षक कनखल नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हया है। झगड़े में प्रयुक्त तलवार बरामद करने के साथ ही अन्य आरोपियों की भी जल्द तलाश कर गिरफ्तारी की जाएगी।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024