धीरज शर्मा।देहरादून के भंडारी बाग में वृद्ध महिला की गला काटकर हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने लूट के इरादे से घटना को अंजाम दिया। आरोपी की पहचान महेंद्र सिंह मेहता निवासी ग्राम पिटूनी पोस्ट व जिला अल्मोड़ा वर्तमान निवासी टीएसडीसी कॉलोनी देहराखास के रूप में हुई है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी महेंद्र सिंह मेहता 12 साल से देहरादून के चुकखुवाला मोहल्ले में रह रहा था। वह पहले आईएसबीटी स्थित हेरिटेज होटल में मैनेजर के पद पर काम करता था लेकिन कोरोना के बाद उसकी नौकरी टूट गई और उसके बाद उसे दोबारा कहीं नौकरी नहीं मिली नशे की लत होने के कारण आरोपी की पत्नी और बच्चे उसे छोड़कर चले गए।इसके बाद वह अपनी मुंह बोली बहन के मकान देहराखास में रहने लगा। बीते दो मार्च को वह भंडारी बाग की तरफ जा रहा था तो उसने देखा कि एक बुजुर्ग महिला घर के बाहर अकेली बैठी थी। मकान पर किराए का बोर्ड लगा हुआ था इसलिए वह इसी बहाने से घर के अंदर घुस गया उसने महिला से बातचीत की और उसे लगा कि महिला के घर पर काफी नकदी व जेवरात हो सकते हैं।इसके बाद वहां 3 मार्च को फिर घर में घुसा और महिला से बातचीत करके पानी पीने के बहाने घर के अंदर घुस गया। उसने बेड पर पड़े पर्स को उठाने का प्रयास किया लेकिन बुजुर्ग ने उसे देख लिया। बुजुर्ग ने शोर मचाना चाहा तो आरोपी ने चाकू से उसका गला काट दिया और मौके से फरार हो गया।आपको बताते चलें कि कि भंडारीबाग स्थित घर में अकेली रह रही 75 वर्षीय कमलेश धवन की अज्ञात ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने बुजुर्ग महिला कमलेश धवन की हत्या करने वाले आरोपी महेंद्र सिंह मेहता को गिरफ्तार कर लिया है।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024