धीरज शर्मा।हरिद्वार में महाकुंभ आयोजित हुए अभी दो वर्ष ही बीते है कि सड़कों ने जवाब देना शुरू कर दिया है।जबकि कुम्भ के दौरान ही हरिद्वार में फ्लाईओवर और अन्य सड़कों का निर्माण हुआ था। दावा ये किया जा रहा था कि यह सड़कों का निर्माण गुणवत्ता के साथ किया गया है। लेकिन सरकार के इन दावों की पोल यह सड़कें खोलने में लगी है।अभी हाल ही में बीती शुक्रवार देर रात कनखल क्षेत्र में तुलसी चौक के पास बैरागी कैंप जाने वाली सड़क कई जगह से धंस गई। जिससे उसमें एक उत्तराखंड डिपो की बस और एक एंबुलेंस फंस गई।यह सड़क हाईवे होने की वजह से सारा दिन व्यस्त रहती है।यह कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं होती रही है। पहले भी ऐसे ही सड़क धंसने के मामले सामने आ चुके हैं। जबकि सरकार द्वारा इन सड़कों की बेहतरीन गुणवत्ता का दावा किया जाता रहा है। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। वाहनों के धंसने के बाद सूचना पर पहुंची थाना कनखल पुलिस ने इस मार्ग को मरम्मत होने तक रोक दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक कनखल नरेश राठौर का कहना है कि इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। चालक की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दायर किया जाएगा।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024