सिद्धार्थ त्रिपाठी। रामनगर में रविवार को निकाली गई शोभायात्रा में किसी शरारती तत्व ने महिलाओं के बाल काट लिऐ जिससे वहां की महिलाओं में भय और आक्रोश का माहौल है। इस घटना से जुड़ा हुआ एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति महिला के बाल काटता हुआ दिख रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को रामनगर में बालाजी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई थी। इस दौरान कुछ महिलाओं के बाल काटे गए, जिससे पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया। शहर का माहौल खराब न हो, इसलिए पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया। पुलिस की टीम भी इस सच का पता लगाने में जुट गई। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति महिला को बाल काटते हुए दिख रहा है.जा रहा है जो व्यक्ति वीडियो में महिला के बाल काटाते हुए दिख रहा है, वो कई साल पहले रामनगर के सरकारी अस्पताल में भी महिलाओं के बाल काटते हुए पकड़ा गया था। इतना ही नहीं मोहल्ला बंबाघेर निवासी प्रीति शर्मा ने बताया कि 30 मार्च को रामनगर में रामनवमी पर निकली शोभायात्रा में उनके भी बाल इसी युवक ने काटे थे। इसी मोहल्ले में रहने वाली निशा कश्यप ने बताया कि रविवार को बालाजी की शोभायात्रा के दौरान इसी युवक ने उनके बाल भी काटे हैं। उसने आरोपी को पकड़ भी लिया था, लेकिन को हाथ छुड़ाकर भाग गया था। कुछ महिलाओं का यह भी आरोप है कि हाल ही में एक शादी में कुछ महिलाओं के बाल कटाने का मामला सामने आया था। इनता ही नहीं आरोपी दुल्हन के भी बाल काट दिए थे। फिलहाल इस मामले में नगर की सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने कोतवाली पुलिस को ज्ञापन सौंपा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मामले में कोतवाली के एस.एस.आई.अनीस अहमद ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024