नैनीताल । उत्तराखंड में हो रही बारिश और हिमपात के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। नैनीताल, रानीखेत, मुनस्यारी जैसे हिल स्टेशन बर्फ की चादर से ढक गए हैं। नैनीताल में बीती रात काफी बर्फबारी हुई। शहर में 20 घंटे से बिजली गुल है। बर्फबारी की वजह से स्थानीय स्तर पर अखबार और दूध जैसी आवश्यक वस्तुओं आपूर्ति बाधित हो गई है। कालाढूंगी व किलबरी रोड बंद है।
हल्द्वानी रोड पर ताकुला तक बर्फ में वाहन फंसे हुए हैं। तापमान माईनस एक डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। कुमाऊं में कई अन्य रास्ते भी बंद हैं। आसमान काली घटनाओं से घिरा है, लगातार बारिश हो रही है। आपदा प्रबंधन की टीमें अलर्ट मोड पर हैं। प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। मौसम विभाग ने पहले ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात की आसार जताए थे, जो सही साबित हुए।
नैनीताल में सुबह आठ बजे से ही बर्फ गिरनी शुरू हो गई, जिसके चलते नगर की ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर में लिपट गईं। मल्लीताल क्षेत्र में भी बर्फ जमने लगी। बर्फबारी का यह सिलसिला दो घंटे यानी करीब 10 बजे तक जारी रहा। निचले इलाके समेत पूरे शहर में दोपहर 12 बजे फिर से हिमपात शुरू हो गया, जो शाम तक जारी रहा। इसके चलते समूचा नगर बर्फ से ढक गया।
मालरोड, तल्लीताल, आयारपाटा, मल्लीताल, भवाली व हल्द्वानी मार्ग पर जमकर बर्फ गिरी। करीब चार साल बाद समूचे नगर में बर्फ का आकर्षक नजारा देखने को मिला। शुक्रवार और शनिवार को भी मौसम का हाई अलर्ट जारी रहेगा। इस दौरान नैनीताल-मुक्तेश्वर क्षेत्र में चार से पांच फीट हिमपात होने का अनुमान है। जिला प्रशासन ने अपील की है कि बेहद जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकलें। अन्यथा दूसरी जगहों को न जाएं। साथ ही पर्यटकों को भी एक ही स्थान पर ठहरने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने आपातकालीन परिस्थिति के लिए नंबर भी जारी किए हैं।
नैनीताल समेत पूरे मंडल में भारी बर्फबारी से पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को हो रही दुश्वारियों को देखते हुए प्रशासन व पुलिस अलर्ट मोड पर आ गए हैं। बर्फबारी से बंद सड़कों को खोलने के लिए लोनिवि को निर्देश जारी किए गए हैं। मंडलायुक्त दीपक रावत ने बताया कि लोनिवि को तत्काल बुलडोजर से सड़कों को खोलने को कहा गया है।
उन्होंने लोगों से इस मौसम में अनावश्यक घरों से न निकलने व किसी तरह से दिक्कत होने पर 100 नंबर या 1077 नंबर पर फोन कर सहायता मांगने की अपील की है। कमिश्नर ने कहा कि लोग घरों में अगीठी जलाएं तो खिड़की जरूर खुली रखें। ऊर्जा निगम को बाधित बिजली सुचारु करने को कहा गया है। गुरुवार को अचानक हुई बर्फबारी की रफ्तार इतनी तेज थी कि करीब एक घंटे में ही ऊंची चोटियां बर्फ से ढक गईं और स्नोव्यू व किलबरी मार्ग बाधित हो गया, जिससे वाहनों की आवाजारी ठप हो गई। सरोवर नगरी में हुई बर्फबारी पर्यटकों के लिए बहार लेकर आई। विभिन्न शहरों से आए सैलानी होटलों से बाहर निकल आए और हिमपात में मस्ती करने लगे। सैकड़ों सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठाने नैनीताल पहुंचे हैं।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024