
ट्रेनों को लक्सर बाईपास से निकालने पर व्यापारियों में भारी आक्रोश
मांगे नही मानी तो रेलवे प्रशासन के खिलाफ व्यापारी करेंगे आमरण अनशन
हरिद्वार लक्सर। प्रदेश व्यापार मंडल लक्सर के नेतृत्व में लक्सर की अहम समस्या लक्सर स्टेशन पर ट्रेनों का ना आना व सभी ट्रेनों का बाईपास रूट से निकाले जाने के विरोध में और कोरोना काल के बाद से बंद पड़ी पहली व दूसरी लोकल एवं देहरादून बांद्रा ट्रेन को फिर से लक्सर से संचालन करने की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी शहर अध्यक्ष मनोज वर्मा एवं महामंत्री रियासत खान आशीष अग्रवाल एवं जिला उपाध्यक्ष सुंदर गोयल ओम दत्त धीमान ने रेलवे प्रसाशन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए 1 दिन की भूख हड़ताल की।
इस अवसर पर धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि यह लड़ाई आर पार की लड़ाई है इससे पहले भी हमारे व्यापार मंडल ने अंडर पास बनवाने की मांग की थी। जो सफल हुई और इस लड़ाई को भी हम निश्चित तौर पर सफल करके ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि लक्सर हरिद्वार का प्रवेश द्वार है यहां आस-पास के जिलों से प्रत्येक दिन व्यापारी का आम जनमानस का व आम यात्रियों का आना जाना लगा रहता है, इसलिए इन ट्रेनों का यहां पर चलना बेहद जरूरी है यह केवल लक्सर की समस्या नहीं पूरे उत्तराखंड की है। क्योंकि लक्सर उत्तराखंड का प्रवेश द्वार होने के साथ-साथ सबसे महत्वपूर्ण एवं सबसे बड़ा जंक्शन है जिसकी लड़ाई हमें कहीं से कहीं तक लड़नी पड़े हम नहीं हटेंगे चाहे हमें इसके लिए कोई भी बलिदान देना पड़े।
शहर अध्यक्ष व्यापार व्यापार मंडल मनोज वर्मा ने कहा कि व्यापारियों की रेल प्रसाशन से आर पार की लड़ाई है। रेल प्रशासन की मनमानी और लक्सर क्षेत्र की उपेक्षा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपनी जायज मांग के लिए बार-बार धरने पर बैठना आंदोलन करना यह किसी को भी अच्छा नहीं लगता है। लेकिन रेल प्रशासन की तानाशाही के चलते मजबूर होकर यह निर्णय लेना पड़ा।
मांग ना माने जाने की दिशा में जिला उपाध्यक्ष सुंदर गोयल ने कल से आमरण अनशन की भी घोषणा की है।
धरने में मुख्य रूप से व्यापार मंडल के संरक्षक कुंवर सिंह तेजलहेड़ा पवन भारतीय गौरव शर्मा ललित अग्रवाल कालूराम शमशाद अंसारी शिवकुमार शर्मा सुदेश शर्मा शेर अली सरफराज अहमद वहाब अहमद पुष्पेंद्र गुप्ता शंकर शहजाद संजीव संजय शिवकुमार नीरज सहित स्थानीय व्यापारीगण शामिल रहे।