धीरज शर्मा।चारधाम यात्रा शुरू होते ही उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा भी शुरू कर दिया है।उत्तराखंड में पर्यटन सीजन की शुरूआत हो चुकी है। देशभर के पर्यटक इन दिनों चारधाम यात्रा समेत अन्य धार्मिक और पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं। इस दौरान कुछ पर्यटक देवभूमि उत्तराखंड की मर्यादा को भी तार-तार कर रहे हैं।वो तीर्थ स्थलों और गंगा किनारे बैठकर शराब और मादक पदार्थों का सेवन करते है। ऐसे लोगों पर डीजीपी अशोक कुमार ने नकेल कसने के निर्देश दिए है।उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जिलों के पुलिस प्रभारियों को निर्देश दिए है कि ऑपरेशन मर्यादा के तहत ऐसे सभी लोगों पर कार्रवाही की जाए, जो शराब और अन्य मादक पदार्थों का सेवन करने के बाद पर्यटक स्थलों व तीर्थ स्थलों पर हुड़दंग करते हो। उत्तराखंड पुलिस ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा यदि उन्हें भी कोई व्यक्ति इस प्रकार का कृत्य करते हुए दिखे तो वो तत्काल 112 पर कॉल कर इस मामले की सूचना दे। पुलिस उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेंगी। आपको बताते चलें कि उत्तराखंड में इस तरह के कई वीडियो वायरल हो चुके है, जिसमें कुछ पर्यटक हरिद्वार हरकी पैड़ी और अन्य धार्मिक स्थलों पर शराब या फिर हुक्का पीते हुए नजर आए है। ऐसे लोगों को सबख सीखाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा शुरू किया है।उत्तराखंड पुलिस की ओर से स्पष्ट किया है कि किसी भी कीमत पर तीर्थ स्थलों की धार्मिकता के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति तीर्थ स्थलों की मर्यादा का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाही करेगी।
Related Stories
December 24, 2024
December 24, 2024