धीरज शर्मा।जनपद देहरादून के थाना बसंत विहार पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर एक आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी का पिस्टल हाथ में लिए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे अरेस्ट कर लिया।आपको बताते चलें कि एक युवक को सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी शराब पीते हुए अपने दोनों हाथों में पिस्टल लहराते हुए दिखाई दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए थाना बसंत विहार पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया। थाना प्रभारी बसंत बिहार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर वीडियो में दिखने वाले युवक की सूचना मिली। सूचना पर सतोवाली घाटी तिराहे पर गौरव डबराल निवासी कावली के जीएमएस रोड थाना वसंत विहार में होने की जानकारी मिली।बसंत विहार थाना प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा गौरव डबराल की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से मिलान करने पर वीडियो में दिखने वाला लड़का गौरव डबराल ही निकला।आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस ने आरोपी कब्जे से दो पिस्टल लाइसेंस सहित बरामद किया।आरोपी गौरव डबराल ने पुलिस को बताया कि दोनों पिस्टल उसके दोस्त शोभित के हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024