- राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, भतीजे ने दी मुखाग्नि
- प्रधानमंत्री मोदी ने भी किये अंतिम दर्शन
मुंबई। रविवार सुबह भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन के बाद से पूरा देश सदमे में है। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्तपाल में कोरोना संक्रमण से जंग लड़ते हुए 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर का रविवार सुबह निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार रविवार शाम साढ़े छह बजे मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे आदिनाथ ने मुखाग्नि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी स्वर कोकिला के अंतिम दर्शन के लिए शिवाजी पार्क पहुंचें और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. वहीं महाराष्ट्र सरकार ने आज सोमवार को राज्य में सार्वजानिक अवकाश की घोषणा की है. बता दें कि पिछले 29 दिनों से लता मंगेशकर ब्रीच कैंडी अस्तपाल में भर्ती थीं और उनकी स्थिति नाज़ुक बनी हुई थी. पार्थिव देह दोपहर 1.10 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल से उनके घर पहुंची थी जहां राजनीतिक, सामाजिक तथा बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियां पहुंची और उनके अंतिम दर्शन किये. बाद में लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार के लिए उनके पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान प्रभुकुंज से लेकर शिवाजी पार्क ले जाया गया. इस दौरान उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों की भीड़ जुटी. लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर उनके घर से कार तक सैन्य अधिकारी ले गए और फिर आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और महाराष्ट्र पुलिस के जवानों ने उनकी अर्थी को कंधा दिया। पुलिस और सेना ने लता मंगेशकर को औपचारिक सलामी दी और एक बैंड ने राष्ट्रगान बजाया. उनका पार्थिव शरीर फूलों से सजे सेना के ट्रक में रखकर शिवाजी पार्क ले जाया गया। ट्रक में पार्थिव शरीर के साथ मंगेशकर की बहन और नामी गायिका आशा भोसले सहित उनके परिवार के कुछ सदस्य थे. इस मौके पर महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे. सेना, पुलिस जीप की सुरक्षा में ट्रक हाजी अली जंक्शन, वर्ली नाका, पोद्दार अस्पताल चौक, पुराना पासपोर्ट कार्यालय, सिद्धिविनायक मंदिर, कैडल रोड से होते हुए दादर के शिवाजी पार्क पहुंचा। मुंबई के हजारों लोग लता ताई को अंतिम विदाई देने सड़कों पर उतर आए। उधर शिवाजी पार्क में उनके अंतिम दर्शन के लिए लोग दो घंटे पहले से कतार में लगे हुए थे। अंतिम दर्शन के लिए लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर कुछ समय के लिए शिवाजी पार्क में रखा गया। अंतिम संस्कार के वक्त शिवाजी पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, मंत्री छगन भुजबल, मंत्री सुभाष देसाई, मंत्री आदित्य ठाकरे, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे, प्रसिद्ध गीतकार जावेद अख्तर, अभिनेता शाहरुख खान, दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर समेत विभिन्न क्षेत्रों से कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रही. - भारतीय संगीत की दुनिया में एक खालीपन जिसे भरना अब काफी मुश्किल
बहरहाल लता मंगेशकर के निधन से भारतीय संगीत की दुनिया में एक खालीपन आ गया है, जिसे भरना अब काफी मुश्किल है. आपको बता दें कि भारत की कोकिला के रूप में जानी जाने वाली लता मंगेशकर को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न मिल चुका है। उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार और कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं। 1942 में 13 साल की उम्र में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024