
कॉरिडोर पर जल्दी स्थिति स्पष्ट करें प्रशासन:- संजीव चौधरी
हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने आर्य नगर स्थित वेद मंदिर आश्रम मे बैठक आयोजित कर ज़िला कार्यकारणी कमेटी गठित की। जिसमे ज़िला अध्यक्ष विनीत धिमान ज़िला महामंत्री सागर कुमार व संजय सिन्हा कोषाध्यक्ष आशीष पवार उपाध्यक्ष अशोक गिरी अजीत सिरोही स्नेहलता चौहान व सर्वेश बघेल ज़िला सचिव विशाल माथुर व मीडिया प्रभारी आनन्द गोस्वामी विधिक सलाहकार कुलदीप खंडेलवाल को बनाया गया।
बैठक मे पॉड टैक्सी रूट को लेकर राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की माँग बनाई गई कमेटी से जल्दी ही रिपोर्ट बना कर सरकार को भेजने की माँग की है। और रूट को गंगा किनारे किनारे ले जाने की माँग दोहराई है। साथ ही सरकार से कॉरिडोर पर स्थिति स्पष्ट करने की माँग की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय व्यापार मण्डल ने ही सब से पहले पॉड टैक्सी रूट को बदलने की माँग उठाई थी। और माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माँग को मानते हुए उस पर कमेटी भी बना दी है। अब उन्हें व्यापारियो से बात कर उनके विचार जानने चाहिए और सभी की एक मात्र राय रूट बदलने की स्वीकार करनी चाहिए। चौधरी ने कहा की हरिद्वार के व्यापारी पॉड टैक्सी का तो खुले दिल से स्वागत कर रहे है। लेकिन रुट का विरोध है रूट बदल जाए तो सब की हित सुरक्षित रह सकते है। चौधरी ने कहा की कॉरिडोर को ले कर भी हरिद्वार के व्यापारी के दिल में भय का माहोल है प्रशासन को तत्काल कॉरिडोर पर स्तिथि स्पष्ट कर देनी चाहिए। हरिद्वार का व्यापारी विकास मे कभी बाधक नही बना है। व्यापारियों का व्यापार भी बचे और विकास भी आगे बढ़े इस रूप मे कार्य होना चाहिए।
नवनियुक्त ज़िला अध्यक्ष विनीत धिमान ने कहा कि राष्ट्रीय व्यापार मण्डल ही व्यापारी की हर समस्या के हल के लिए सब से पहले सड़क पर आता है इस लिए हम सब राष्ट्रीय व्यापार मण्डल से जुड़े है और आम व्यापारी हो या उद्योग हो हम सभी की समस्याओ को हर स्तर पर उठायेंगे और उनका हल भी करायेगे और पॉड टैक्सी हो या कॉरिडोर हो सब बनने चाहिए पर किसी भी व्यापारी का हित प्रभावित नही होना चाहिए।
नवनियुक्त महामंत्री एड सागर कुमार व ज़िला सचिव विशाल गोस्वामी ने कहा कि व्यापार मण्डल व्यापारी की ताक़त है कुछ लोगो ने इसको अपनी बिजी स्वार्थ साधने का माध्यम बना लिया था पर राष्ट्रीय व्यापार मण्डल फिर से व्यापारी की खोई ताक़त को वापस लाने का कार्य कर रहा है।
बैठक मे मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रीय शहर अध्यक्ष कनखल पंकज सवन्नी शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविन्दर सिंह पुष्पेंद्र गुप्ता संजीव कुमार अरविंद चौधरी विजय धिमान विपिन राणा आदि अनेक व्यापारी उपस्तिथ रहे।