
राष्ट्रीय व्यापार मंडल करेगा कांवड़ मेले में प्रशासन का पूर्ण सहयोग: चौधरी
हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की एक बैठक प्रदेश वेद मन्दिर मे आहूत की गयी। बैठक मे कावड़ मेले को सफल बनाने के लिए सरकार व प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने का फ़ैसला लिया गया, साथ ही प्रशासन से भी माँग की गई की ज़ीरो ज़ोन मेआने वाले व्यापारियो को माल लाने व ले जाने के लिए एक समय ज़रूर दिया जाए।व्यापारियों ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की घोषण लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने व्यापारी नेता आदेश मारवाड़ी को हरिद्रार महानगर का अध्यक्ष घोषित किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक संजीव चौधरी ने कहा की कावड़ मेला हरिद्रार और उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है, देश भर के कांवड़िये हरिद्वार आते है ,और इस मेले का सन्देश पूरे देश मे जाता है ऐसे मे हम सभी की ज़िम्मेदारी है की मेले को मिलकर सफल बनाए साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी धन्यवाद दिया की उन्होंने कांवड़ियो पर पुष्प वर्षा करने का एतिहासिक फ़ैसला लिया है। और मेले की व्यवस्था के लिए मेला प्रशासन को पूर्ण अधिकार दिए है चौधरी ने कहा की प्रशासन व्यापारियों के लिये दिन या रात मे कोई समय ऐसा निकाले की व्यापारी अपना सामान अपने प्रतिष्ठान तक ले जा सके।
नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी ने कहा की राष्ट्रीय व्यापार मण्डल ही व्यापारी हितो की लड़ाई लम्बे समय से लड़ता आ रहा है और संगठन ने जो विश्वास मुझ पर जताया है मैं उस पर खरा उतरने के लिए रात दिन एक कर दूगा। कहा कि कावड़ के दिनो मे सब से ज़्यादा समस्या ज़ीरो ज़ोन के व्यापारी को आती है इस लिए प्रशासन और व्यापारी का ताल मेल बहुत अच्छा होना चाहिए। मेला सफल बनाने में लगे अधिकारीयो से वार्ता हो गई है की व्यापारी के हितो का पूरा ध्यान रखा जाएगा और हम सब मिलकर इस पवित्र मेले को पहले से भी ज़्यादा सफल बनाएगे और व्यापारी के हितो पर जरा सा भी प्रभाव नही पड़ने देगे।
बैठक की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष विनीत धीमान व संचालन प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रीय ने किया।
बैठक मे मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष कनखल पंकज सवन्नी युवा नेता अंकित चौधरी व्यापारी नेता पुष्पेंद्र गुप्ता अरविंद कुमार संजीव कुमार विपिन राणा व विजय धीमान आदि अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।