धीरज शर्मा।जनपद देहरादून से युवक द्वारा जबरन शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है।देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र में अन्य समुदाय के युवक ने अपना नाम बदलकर एक शादीशुदा महिला को फंसाकर नौकरी दिलाने के नाम पर होटल ले जाकर में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इसके साथ ही महिला के गहने और रुपए भी ले लिए। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार शिवालिक एन्क्लेव निवासी एक महिला ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वो एक शादीशुदा महिला है और आईएसबीटी के पास एक मॉल में काम करती थी।उसी मॉल में ही 8 महीने से अमित राणा नाम का एक युवक काम करता था।युवक ने अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर उससे बातचीत शुरू कर दी।महिला का आरोप है कि एक दिन नौकरी दिलाने के नाम पर युवक ने उसे एक होटल में बुलाया। जहां उसने पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।इसके बाद आरोपी ने कई बार पीड़िता के साथ जबरदस्ती की और अपनी हवस का शिकार बनाया और युवक ने उसके गहने और रुपए भी लिए, जो वापस नहीं किए।इसके कुछ दिनों बाद पता चला कि युवक का असली नाम शाहबाज है, जो कि धर्म बदलकर उसे धोखा देता रहा। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी शाहबाज के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया और धरपकड़ में जुट गई। पुलिस ने आरोपी शाहबाज को हरिद्वार बाईपास से गिरफ्तार कर लिया।नगर पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने बताया कि कोतवाली पटेल नगर में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी मुलाकात एक युवक से हुई और उसने खुद को हिंदू बताया.।उसके बाद युवती के साथ दुष्कर्म किया और गहने समेत रुपए लिए गए।युवती को बाद में पता चला कि युवक ने अपना नाम गलत बताया थ। इसी संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024