धीरज शर्मा।हरिद्वार की थाना कलियर पुलिस ने एक बड़ी सफलता अर्जित करते हुए बच्चा चोरी करने वाले एक बड़े गैंग की दो महिलाओं समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से सप्ताह भर पहले कलियर से चोरी किये गये पांच साल के बच्चे और एक 6 माह के मासूम को भी बरामद किया है।पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पिरान कलियर में बीती 29 मई को बच्चा चोरी की पहली घटना हुई। जिसमे दरगाह परिसर से सोते समय अंजान शख्स ने उसके 6 माह के बच्चे का अपहरण कर लिया।मामले की गंभीरता को देखते हुए कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए मुकदमा दर्ज किया।जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया।जांच पड़ताल में सामने आया कि पीड़ित महिला के गर्भकाल के दौरान कथित पति-पत्नी अशफाक व नाजिमा समेत एक अन्य महिला सुजाता ने बच्चे को खरीदने के लिए पीड़िता से संपर्क किया था, लेकिन पीड़िता ने बच्चे को बेचने से इनकार कर दिया था।इस आधार पर पुलिस टीम ने तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें बड़ा राज खुलकर सामने आया।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 3 बच्चे बेचने की बात कही पूछताछ में उन्होंने बताया पिछले वर्ष होली के दौरान एक बच्चे को अमरोहा व दूसरे को चिलकाना सहारनपुर में बेचा गया। पुलिस ने जानकारी के आधार पर चिलकाना सहारनपुर से एक बच्चे को सकुशल बरामद करने के साथ ही 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरे मामले में बीती 15 अगस्त को 5 वर्षीय हमजा सन्दिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। बच्चे के पिता सलमान ने पुलिस को सूचना दी थी।इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन कर बच्चे की बरामदगी के निर्देश दिए। पुलिस टीमों ने टांडा रामपुर उत्तर प्रदेश से 5 वर्षीय हमजा को सकुशल बरामद कर लिया। इसी के साथ पुलिस ने 3 आरोपी इकबाल हुसैन पुत्र भूरा अहमद, अनवर अली पुत्र हिकमत अली व कामिल अली पुत्र कासिम अली निवासी ग्राम टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया यह अंतरराज्यीय गैंग है। इससे जुड़ी महिला मैरिज ब्यूरो भी चलाती हैं।वे निसंतान लोगों को तलाश कर उनको बच्चा बेचते हैं।उन्होंने बताया पुलिस की पहली प्राथमिकता बच्चों को सकुशल बरामद करने रही। इसके साथ ही पूरे मामले में बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।पकड़े गए आरोपियों में अशफाक पुत्र रईस, नजमा पत्नी अशफाक निवासी पदार्था थाना पथरी, सुजाता तरंग पाठक निवासी बिजनौर, मोहित कंचल पुत्र नवनीत कंचल निवासी चिलकाना सहारनपुर, अनिल शर्मा उर्फ साजन पुत्र विश्वामित्र निवासी करनाल हरियाणा व नदीम हुसैन पुत्र अनवर हुसैन निवासी ग्राम लापरा यमुनानगर हरियाणा शामिल है।
Related Stories
December 23, 2024