धीरज शर्मा।देहरादून के वसंत विहार क्षेत्र में महिला के साथ हुई लूट का वसंत विहार थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए महिला से लूटी गई लाखों रुपए की ज्वेलरी और नकदी के साथ शातिर गैंगस्टर को वसंत विहार के डाट काली मंदिर के पास से गिरफ्तार किया।आरोपी एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में गैंगस्टर, लूट, चोरी और अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है।पुलिस के बताए अनुसार 3 अक्टूबर की देर रात मोहित नगर, थाना वसंत विहार निवासी नम्रता बोहरा के घर पर एक व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती घुसकर चाकू की नोक पर 35 हजार की नकदी और 7 लाख की ज्वेलरी लूट ली गई थी।इस संबंध में पीड़ित महिला की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक। द्वारा एक विशेष टीम का गठन करते हुए थानाध्यक्ष बसंत विहार को 48 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए गए थे।गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में पीड़िता से जानकारी लेते हुए घटनास्थल के आसपास 250 सीसीटीवी फुटेजों को चेक करने के दौरान सीसीटीवी फुटेज से मिले हुलिये से मुखबिरों से जानकारी जुटाई गई।इस पर पुलिस को हुलिये से मिलते जुलते आरोपी अंकित ठाकुर के बारे में पता चला जो पहले भी चोरी और लूट की कई घटनाओं में जेल जा चुका है और कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया है।इस पर पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई ।इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अंकित ठाकुर उर्फ गटर को काली मंदिर के पास टी स्टेट जाने वाले रास्ते से दबोच लिया।आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के पास से लूटे गए करीब 7 लाख रुपए के जेवरात, 30 हजार नकद और घटना में प्रयोग चाकू बरामद किया गया है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024