धीरज शर्मा।उत्तराखंड में पांचवें धाम के रूप में प्रसिद्ध सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 11 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं।हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि 11 अक्टूबर को दोपहर एक बजे हेमकुंड साहिब के कपाट विधि विधान से बंद कर दिए जाएंगे।हेमकुंड साहिब के साथ ही लोकपाल लक्ष्मण सिद्ध मंदिर के कपाट भी बंद किए जाएंगे।हेमकुंड साहिब के शीतकालीन कपाट बंद होने की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए गोविंद घाट गुरुद्वारा के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह और श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि यात्रा बेस कैंप गोविंदघाट में तैयारियों को अंतिम रूप देने की तैयारियां की जा रही है।उन्होंने कहा कि इस साल हिमाचल में आई आपदा को लोगों ने उत्तराखंड से जोड़कर देखा, जिसकी वजह से हेमकुंड साहिब की यात्रा थोड़ी से प्रभावित हुई थी।मीडिया के जरिए लोगों को सही जानकारी मिली और यही कारण है कि इस बार सितंबर महीने तक डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालु हेमकुंड धाम पहुंचे।हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने उम्मीद जताई है कि कपाट बंद होने तक श्रद्धालुओं का आंकड़ा दो लाख पार कर जाएगा।नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि बीते दिनों उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू ने बदरीनाथ मास्टर प्लान का निरीक्षण किया था, जिसके बाद उन्होंने गोविंद घाट और हेमकुंड यात्रा मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया था। उन्होंने गोविंदघाट से पुलना मोटरमार्ग को जोड़ने वाले सस्पेंशन पुल के स्थान पर स्टील गर्डर पुल की डीपीआर जल्द बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे।उम्मीद है कि अब जल्द ही गोविंदघाट में स्थाई पुल का निर्माण हो जाएगा।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024