हरिद्वार। महादेव आईटीआई फेरूपुर हरिद्वार के दीक्षांत समारोह सत्र 2021-23 मे मुख्य अतिथि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करण सिंह एवं महंत राकेश गिरी शीतला माता मंदिर वालों द्वारा आईटीआई कॉलेज मे उत्तरण विभिन्न ट्रेड्स के छात्र-छात्राओं को आईटीआई सर्टिफिकेट का वितरण किया।जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने छात्रो के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि सर्टिफिकेशन के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज का होना भी अति आवश्यक है और जो छात्र आगे विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें तैयारी के साथ-साथ अपनी प्रैक्टिकल ज्ञान को भी बढ़ते रहना चाहिए। इसके उन्होंने छात्रों को कहा की हर व्यक्ति नौकरी पा जाए यह संभव नहीं है। इसलिए हमें उद्यमिता (एंटरप्रेन्योरशिप) की और भी विचार करना चाहिए हमें यह कोशिश करनी चाहिए कि हम अपने साथ-साथ कुछ अन्य लोगों को भी रोजगार के अवसर दे सकें। उन्होंने कहा कि यह सफलता पाकर, भविष्य के सुनहरे सफर पर चल निकलने वाले प्रशिक्षणार्थियों के लिए यह अविस्मरणीय पल है।
उन्होंने प्रशस्ति पत्र व सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले हर छात्र छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि माता पिता के साथ साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए कभी भी अपने कर्तव्य पथ से न भटकें, यही सच्चा कर्म व राष्ट्र धर्म है।अपने संबोधन के दौरान राकेश गिरी ने कहा कि किसी भी संस्थान का दीक्षांत समारोह छात्रों के जीवन का मिल का पत्थर होता है।वर्तमान परिदृश्य का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा रोजगारपरक होती है. उन्होंने कहा कि परिश्रम और अदम्य साहस के साथ छात्र जीवन में आगे बढ़े। सफलता अवश्य मिलेगी।उन्होंने कहा कि यहां से निकलने के बाद अब छात्र व्यवहारिक जीवन में कदम रखेंगे।व्यवहारिक जीवन में सफलता लिए सृजनात्मक सोच अत्यंत आवश्यक है।इन्ही शब्दो के साथ ही उन्होंने प्रधानाचार्य सहित सबको धन्यवाद देने के साथ ही छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।