प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के लालगंज क्षेत्र में प्रेमिका की शादी दूसरे से होता देख प्रेमी बौखला गया और जयमाल के स्टेज पर चढ़कर अपने गले पर ब्लेड मार लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते प्रेमी ने दुल्हन बनी प्रेमिका की मांग अपने खून से भर दी। जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उसे भीड़ से बचाया।
जानकारी के मुताबिक उदयपुर थानाक्षेत्र में रेहुआलालगंज के पास के एक गांव की युवती का गांव के ही अजय से प्रेम संबंध चल रहा था। महीनेभर पहले युवती के घरवालों को दोनों के बारे में पता चला तो उन्होंने आनन-फानन में लड़की और उसकी बहन की शादी दूसरे प्रदेश में रहने वाले दो सगे भाइयों से तय कर दी। शुक्रवार को बारात आई तो अजय बौखला गया। रात करीब 12 बजे जब जयमाल का प्रोग्राम चल रहा था तो अजय ने अपनी जेब से ब्लेड निकाला और जयमाल के स्टेज पर चढ़ गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते वह दुल्हन बनी प्रेमिका के पास पहुंचा और अपने गले पर ब्लेड से चीरा मार लिया। लोगों ने समझा कि वह खुदकुशी कर रहा है लेकिन अगले ही पल उसने गले से निकल रहे खून से प्रेमिका की मांग भर दी जिस पर वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए। गुस्साए लोग उसे पीटने लगे। पुलिसवालों ने दौड़कर उसे किसी तरह बचाया। मौके पर अफरातफरी मच गई। उधर दोनों परिवारों ने दोनों दूल्हे व दूल्हनों लेकर कुंडा के एक मंदिर पर शादी सम्पन्न कराई और रीति-रिवाज के मुताबिक उनकी विदाई हुई। इधर अजय को पुलिस सांगीपुर सीएचसी ले गई। जहां डॉक्टरों ने ब्लेड के घाव को मामूली बताया।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024