धीरज शर्मा।हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन स्थित गंगोत्री पेपर मिल के गोदाम में बीते देर रात अचानक आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तत्काल आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई, सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयंकर थी कि मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां बुलानी पड़ी, तब कहीं जाकर करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।आग लगने से करीब एक करोड़ का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में नारसन-झबरेड़ा रोड पर स्थित गंगोत्री पेपर मिल के गोदाम में बीती देर रात अचानक आग लग गई।आग लगने की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद हरिद्वार जिले से अग्निशमन की गाड़िया बुलाई गई, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि इन गाड़ियों से आग काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से भी दमकल की अतिरिक्त गाड़िया बुलाई गई।तब कहीं जाकर दमकल की टीम ने करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि आग लगने से करीब एक करोड़ का नुकसान हुआ है। दमकल की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।दमकल विभाग के जिला अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने बताया कि पेपर मिल के गोदाम में भयंकर आग लगी थी, आग किन कारणों से लगी है, उसका पता लगाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि आग इतनी भयंकर थी कि टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024