धीरज शर्मा।उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन में कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जल्द ही ”मैं हूं पप्पू” अभियान शुरू करने जा रही है।हरीश रावत ने कहा कि गप्पू समाज के लिए खतरनाक होता है जबकि एक पप्पू जो अपनी मां का प्यार होता है उसको सब प्यार करना चाहते हैं और उसके साथ सब की शुभकामनाएं होती हैं।हमको पप्पू शब्द से कोई दिक्कत नहीं, मैं तो चाहता हूं इस बुढ़ापे में भगवान मुझे भी पप्पू बना दें।इस दौरान हरदा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष को समाप्त करना चाहती है।जिसके लिए वह विपक्षी नेताओं के पीछे ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसे घोड़े को दौड़ा रही है। आज देश की जनता बदलाव चाहती है, क्योंकि वह जानती है कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में है और इसको बचाने के लिए उसे बदलाव की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गप्पू देश के लिए बहुत ही खतरनाक है, जबकि पप्पू सबका दुलारा होता है।गप्पू भाजपा को ही मुबारक हो।उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो कांग्रेस जल्दी ही “मैं भी पप्पू” अभियान की शुरुआत करेगी।हरीश रावत ने दावा करते हुए कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कांग्रेस ही जीतेगी।हरिद्वार लोकसभा सीट को लेकर हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह से पिछले पांच दिनों में जनता का प्यार उन्हें मिल रहा है, उससे लगाता है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के मजबूत इरादों और कार्य की बदौलत उन्हें सफलता हासिल होगी।स्टार प्रचारकों पर हरीश रावत ने कहा कि इस समय स्टार अपने आप में जनता ही है। यह सब स्टार हैं। आपको बताते चलें कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर अपने बेटे वीरेंद्र रावत को कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतारने वाले हरीश रावत इन दिनों विपक्ष पर अच्छे खासे हमलावर हो रखे हैं। एक तरफ जहां भाजपा ने अपने दिग्गजों की पूरी टीम मैदान पर उतार दी है, तो वहीं कांग्रेस ने अभीतक स्टार प्रचारकों की सूची तक जारी नहीं की है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024