
गौरव रसिक
हरिद्वार। संत समाज ने योगी श्रद्धानाथ को तिलक चादर प्रदान कर श्री बालाजी धाम का महंत नियुक्त किया। गाजीवाली श्यामपुरी कांगड़ी स्थित श्री बालाजी धाम में आयोजित महंताई समारोह में नवनियुक्त महंत योगी श्रद्धानाथ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए महामण्डलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि योगी श्रद्धानाथ स्थापना के बाद से ही धर्म महासंघ के महामंत्री के रूप में श्री बालाजी धाम में कार्य कर रही है। महंत के रूप में जिम्मेदारी संभालने के बाद वे धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में अपना अहम योगदान प्रदान करेंगी। स्वामी विनोद महाराज ने कहा कि संत महापुरूषों ने सदैव समाज का मार्गदर्शन करते हुए सनातन धर्म के उत्थान में योगदान दिया है। श्री बालाजी धाम की महंत नियुक्त की गयी योगी श्रद्धानाथ धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार तथा समाज के गरीब निसहाय वर्ग की सेवा में योगदान करेंगी। नवनियुक्त महंत योगी श्रद्धानाथ ने उपस्थित संत महापुरूषों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री बालाजी धाम के महंत के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए संत समाज के सहयोग से धर्म संस्कृति के उत्थान व संरक्षण संवर्द्धन में योगदान देंगी। इस दौरान स्वामी विवेकानंद, स्वामी अनन्तानंद, स्वामी गंगानंद, स्वामी बृजमोहन दास, स्वामी भास्करानंद, स्वामी मुरारी दास, सरजूदास दास, महंत रघुवीर दास, महंत अरूण दास, सुरेश कुमार, हीरा वल्लभ, सुन्दर शिवरामकृष्णन, सोनू आदि मौजूद रहे।