सिद्धार्थ त्रिपाठी। हरिद्वार। पुरोहित समाज द्वारा शिवरात्रि के उपलक्ष्य में जालेश्वर महादेव मंदिर पांडेवाला ज्वालापुर पर चार प्रहर की पूजा के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। तीर्थ पुरोहित पंडित सचिन कौशिक ने बताया कि पिछले 25वर्षो से तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा ये भंडारा किया जाता है।पंडित अनिल कौशिक का कहना है की आस पास के दो से तीन हजार श्रद्धालु हर साल इस भंडारे में प्रसाद प्राप्त करते है।पंडित उमाशंकर वशिष्ठ का कहना है की इस भंडारे में हर वर्ष श्रद्धालुओ की संख्या में वृद्धि हो रही है और पुरोहित समाज हमेशा इस बात को ध्यान में रख कर ही भंडारे का आयोजन करता है।भंडारे में सौरभ सिखौला,अभिषेक वशिष्ठ,मोनू चाकलान,अंकुर पालीवाल,आदित्य वशिष्ठ,मोहित गोस्वामी सहित सैकड़ों की संख्या में तीर्थ पुरोहित शामिल रहे।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024