धीरज शर्मा।उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक देने के साथ ही बारिश का दौर भी शुरू हो गया है। हरिद्वार में शनिवार दोपहर को बारिश के बाद गंगा नदी का अचानक जलस्तर बढ़ गया। सुखी नदी का जलस्तर बढ़ने से कई कारें नदी में बह गईं।गंगा नदी में कारों को बहता देख लोगों की भारी भीड़ जुट गई। राहत की बात यह रही कि नदी में कारों के बहने से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। नदी के उफान पर आने के बाद बहीं कारें कांगड़ा घाट पर फंस गईं।बरसात की पहली बारिश में हरिद्वार में कई कारें गंगा नदी में बह गई। ये कारें खडखडी शमशान घाट के पास बरसाती नदी में पार्किंग में खडी थी। बरसात में बरसाती नदी ने उफान मारा और कारों को सीधे गंगा नदी में लग गई। देखते ही देखते कारें बहने लगी और लोगों में चीख पुकार मच गई। पुलिस की मानें तो इनमें लोग नहीं थे। वहीं कार बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हरिद्वार में मॉनसून ने आते ही कोहराम मचा दिया।भारी बारिश से कई गाड़ियां बह गई हैं।उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक से नदियां उफान पर हैं। इसी बीच धर्मनगरी में हुई भारी बारिश ने भारी कोहराम मचाया है। दरअसल बारिश के कारण पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां बह गई हैं. आखिर ये गाड़ियां गंगा में कैसे बही और पानी कहां से आया?प्रत्यक्षदर्शियों के अचानक पहाड़ से पता नहीं कैसे पानी आया और फिर शमशान घाट पर आए लोगों की गाड़ियां पानी में बहने लगी। उन्होंने बताया कि लोगों को इतना भी समय नहीं मिला कि वो अपनी गाड़ियां सुरक्षित स्थान पर पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि करीब 1 घंटे ही बारिश हुई है।वाहन स्वामियों ने बताया कि हरिद्वार के खरकड़ी शमशान घाट पर वह अंतिम संस्कार के लिए आए थे। उन्होंने खरकड़ी श्मशान घाट के पास सूखी नदी में गाड़ियों को खड़ा कर दिया था।सूखी नदी में रोजाना गाड़ियां खड़ी रहती हैं, लेकिन आज थोड़ी सी बारिश गाड़ियों को बहा ले गई है।हरिद्वार के एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि पानी कहां से आया, इसका पता नहीं लग पाया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण पानी सूखी नदी में आया है, जिसने सूखी नदी के पास खड़ी गाड़ियों को गंगा नदी में बहा दिया है।उन्होंने बताया कि 7 गाड़ियों के गंगा नदी में बहने की सूचना है,इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अनाउंसमेंट का कार्य भी कराया जा रहा है। आपको बताते चलें कि बीते शनिवार दोपहर को हरिद्वार में एक बार फिर मौसम ने करवट ली। दोपहर बार शहरभर में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत भी जरूर मिली। लेकिन, बारिश के साथ ही लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई। झमाझम बारिश होने से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गईं थीं। लोगों को कई कॉलानियों में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा तो सड़कें जलमग्न नजर आईं। बरसात के बाद लोगों के घरों में बरसाती पानी के घुसने से परेशानी हुई।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024