धीरज शर्मा। सोशल मीडिया पर रील्स और पोस्ट डालने का बुखार चढ़ा हुआ है।सख्ती के बावजूद धर्मनगरी की मर्यादा से खिलवाड़ करने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। वहीं बीते दिन एक युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली, जिस पर दूसरे युवक द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई। जिसके बाद गंगा सभा के पदाधिकारियों में काफी आक्रोश था।गंगा सभा ने दोनों युवकों को सबक सिखाने का मन बनाया, लेकिन युवकों के सामने आकर माफी मांगने से मामला शांत हो गया।श्रीगंगा सभा और तीर्थ पुरोहित समाज के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी करने वाले युवकों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी मिलते ही कुछ समय बाद इस कृत्य को अंजाम देने वाले युवक श्रीगंगा सभा कार्यालय पहुंचे और कान पकड़कर पदाधिकारियों से माफी मांगी। आपको बताते चलें कि अभद्र टिप्पणी की पोस्ट एक दिन पूर्व वायरल हुई और दूसरे दिन कार्रवाई की चेतावनी मिलते ही माफी मांगते युवकों का वीडियो सामने आया। पूरा प्रकरण जब तक लोग समझ पाते दोनों युवकों ने पदाधिकारियों से माफी मांगी। फेसबक पर एक पोस्ट डालकर एक युवक ने तीर्थपुरोहित समाज और श्रीगंगा सभा पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। दूसरे युवक ने उस पोस्ट पर भद्दी-भद्दी गालियां लिख दी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रीगंगा सभा ने इस कृत्य पर चेतावनी देते हुए प्रशासन से भी कार्यवाई की मांग की थी।श्रीगंगा सभा के महामंत्री महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बयान जारी करते हुए कहा कि श्रीगंगा सभा न केवल हरकी पैड़ी की प्रबंध कार्यकारिणी है, बल्कि समूचे हरिद्वार और गंगा के साथ ही धार्मिक मर्यादा को संरक्षित करने का दायित्व भी इस संस्था के पास है।श्रीगंगा सभा के महामंत्री ने कहा कि आशु भारद्वाज नामक युवक ने श्रीगंगा सभा और तीर्थ पुरोहित समाज के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी कर भावनाओं को आहत किया है।श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि इस तरह के किसी भी कृत्य के लिए सभा के पदाधिकारी मर्यादा रहने की भाषा भी सिखाने को तैयार हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति धर्म या फिर गंगा से जुड़ी कोई भी अभद्र टिप्पणी करता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि हरिद्वार की धार्मिक मर्यादाएं बनी रहे।