धीरज शर्मा।देहरादून में तैनात पुलिस कांस्टेबल का अर्धनग्न अवस्था में शव रविवार देर शाम हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में सप्तऋषि फ्लाईओवर पर संदिग्ध हालात में मिलने से हड़कंप मच गया। शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत की वजह साफ हो पाएगी। पुलिस के अनुसार, देहरादून में तैनात कांस्टेबल कैलाश भट्ट 18 अगस्त को गैरसैंण हुए विधानसभा सत्र में ड्यूटी के लिए गया था। मगर वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा। इसको लेकर कांस्टबेल की गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी।एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की देर रात सप्तऋषि फ्लाईओवर पर कांस्टेबल का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है। पास में ही उसकी कार भी खड़ी थी।गाड़ी के अंदर वर्दी और अन्य सामान था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया।कांस्टेबल के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों का पैनल करेगा। इसके बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी। बताया जा रहा है कि लापता कांस्टेबल पुलिस लाइन देहरादून में तैनात था। हरिद्वार कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।देहरादून पुलिस भी मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024