धीरज शर्मा।उत्तराखंड शासन में बड़े स्तर पर अधिकारियों स्थानानंत्रित किया गया है। आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले लंबे समय से रुके हुए थे, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक ही आदेश में गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक कई अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। इस सूची में कई ऐसे भी निर्णय लिए गए हैं जो देखकर लगता है कि सरकार का इरादा कुछ नया करने की कोशिश का है।हरिद्वार के जिलाधिकारी के पद पर तैनात किए गए कर्मेंद्र सिंह सिंह का भी नाम सभी के लिए चौंकाने वाला है। आपको बताते चलें कि 2011 बैच के प्रमोटी आईएएस अधिकारी कर्मेंद्र सिंह साल 2016 में उत्तराखंड आए हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि अब तक वह किसी भी जिले के जिला अधिकारी नहीं रहे। उन्हें शुरुआत में ही उत्तराखंड का सबसे महत्वपूर्ण जिला दे दिया गया है। यह उनकी साफ छवि और ईमानदारी से अपना काम करने का ही नतीजा है कि सरकार ने उन्हें हरिद्वार जैसे जिले की कमान सौंपी है। इससे पहले कर्मेंद्र सिंह अपर सचिव कार्मिक और आईएएस राकेश कुमार के साथ लोकसेवा आयोग में जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं।तैनाती के बाद सबसे बड़ी जिम्मेदारी हरिद्वार में शुरू हो रहे कॉरिडोर के काम की होगी। उस विरोध की होगी जो अभी व्यापरियों में पनपा हुआ है। इसी के साथ सविन बंसल को देहरादून का जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है।सविन बंसल 2009 बैच के ईमानदार छवि और अपनी कार्यशैली से पहचान बनाने वाले आईएएस अधिकारी हैं।सविन बंसल इससे पहले नैनीताल और पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी के पद रह चुके हैं।जिलाधिकारी सविन बंसल पर स्मार्ट सिटी और आगामी निकाय चुनाव जैसी जिम्मेदारी होगी।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024