धीरज शर्मा हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है।घटना श्यामपुर शराब के ठेके के पास की बताई जा रही है।जहां एक युवक का अधजला शव पड़ा हुआ था।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का अधजला शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस का कहना है कि घटना कैसे घटित हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा। इस मामले जानकारी देते हुए श्यामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक नितेश शर्मा ने बताया कि श्यामपुर में कांगड़ी शराब के ठेके के पास मुख्य हाईवे पर उमेश्वर धाम के बगल में रोड से 10 मीटर नीचे एक अज्ञात शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी।जिसके बाद मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो एक युवक का शव पड़ा मिला, जिसकी उम्र लगभग 25-30 प्रतीक हो रही है। युवक का पिछला हिस्सा जला हुआ है, मुंह का भी आधा हिस्सा जला हुआ है।युवक ने कपड़े चेक स्काई ब्लू शर्ट काली धारी, गहरा हरा पजामा, पीला नीला रंग का बनियान पहनी हुई है।मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है। मौके से एक आधी जली हुई डायरी भी मिली है।जिसमें मोबाइल नंबर और कुछ डिजिट लिखे हैं।शव की शिनाख्त कराने के प्रयास जारी है।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024