हरिद्वार । विधायक रानीपुर आदेश चौहान के सहयोग से शिव हनुमान मंदिर सेक्टर- 4, भेल लीडो क्लब के सामने पूर्वांचल समाज द्वारा निर्मित घाट का गुरुवार को दिव्य व भव्य सौंदर्यीकरण करवा कर सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ फीता काट कर लोकार्पण किया गया।। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, चमन चौहान , लोकसभा भाजपा सोशल मीडिया संयोजक आशीष झा , जिला मीडिया प्रभारी भाजपा महिला मोर्चा व समाज सेवी रंजिता झा , श्रमिक नेता विकास सिंह , लोकसभा भाजपा सोशल मीडिया सदस्य उमेश पाठक ,पार्षद सुनील पाण्डेय, समाजसेवी चन्द्र मणि राय , सुमित अवस्थी , संकल्प संस्था की कोषाध्यक्ष सुधा राठौर, मंत्री अर्चना झा, प्रहलाद , अनिल मौर्य, हृदय केश विश्वकर्मा , श्रीराम आशीष विश्वकर्मा जी तथा छठ समिति के संरक्षक सुनील गुप्ता , अध्यक्ष राजेश दुबे, महासचिव राजनाथ यादव , रवि यादव , कोषाध्यक्ष कृष्णा चौहान , सह कोषाध्यक्ष रामचन्द्र यादव ने, एन के दूबे , वीरेन्द्र यादव , शमोहित दूबे , हर्षित दूबे व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समिति के लोगों ने विधायक के आत्मीय सहयोग के लिए छठ समिति हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। विधायक आदेश चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, छठव्रती व श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य देव को सायंकालीन अर्घ्य देकर लोक कल्याण की कामना की।
Related Stories
December 23, 2024