धीरज शर्मा।राजधानी देहरादून में बीते सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में 6 छात्रों की मौत हो गई थी। वहीं एक छात्र अस्पताल में जिंदगी के लिए मौत से लड़ रहा है। अब हादसे से पहले का छात्रों का एक वीडियो भी सामने आया है।वीडियो में सभी सात छात्र पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं।ये वीडियो हादसे से ठीक पहले का ही बताया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार शहर के पटाखा कारोबारी सुनील अग्रवाल के बेटे अतुल अग्रवाल ने अपने 6 दोस्तों को नई इनोवा कार की पार्टी जाखन में सिद्धेश अग्रवाल के फ्लैट पर देने के बाद देर रात लॉन्ग ड्राइव पर निकला था। सिद्धेश के परिजन शादी में जयपुर गए हुए थे।पार्टी में अतुल व सिद्धेश के अलावा तीन युवतियां और दो युवक और थे।सातों की पार्टी का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कैसे सभी दोस्त अल्कोहल का सेवन कर रहे हैं। जाखन में पार्टी के बाद सातों दोस्त कार से घंटाघर चकराता रोड होते हुए बल्लूपुर चौक पर पहुंच कर उन्होंने कार गढ़ी कैंट की ओर मोड़ दी। बताया जा रहा है कि तभी पीछे से आ रही बीएमडब्ल्यू कार से होड लगाने के दौरान ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार इनोवा बाईं तरफ से एक कंटेनर में पीछे से जा घुसी और उसके बाद विपरीत दिशा में जाकर पेड़ से टकरा गई।कंटेनर से टकराने के बाद इनोवा की छत टूट गई और चालक के बगल में फ्रंट सीट पर बैठे कुणाल कुकरेजा और उसके ठीक पीछे बैठी गुनीत के सिर के धड़ से अलग होकर सड़क पर जा गिरे, जबकि अन्य चार की भी मौके पर ही मौत हो गई।इस पूरी घटना ने पुलिस पर भी सवाल खड़े किए हैं।क्योंकि जाखन से घटना स्थल की दूरी करीब दस किमी है। इस दस किमी के दायरे में किसी भी चेक पोस्ट पर इनोवा को चेक नहीं किया गया। यदि चेक किया जाता तो शायद ये हादसा ना हुआ होता। देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से सवाल किया तो उन्होंने बताया कि हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है।एक छात्र गंभीर रूप से घायल है। जिसका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है,उसके होश में आने के बाद ही हादसे के सही कारणों को पता चल पाएगा। उन्होंने बताया है कि शहरी क्षेत्र में 13 जगह बैरियर लगते हैं और वहां पर गाड़ी की स्पीड कम हो जाती है।हर गाड़ी चेक करना संभव नहीं होता है। आपको बताते चलें इस सड़क हादसे में गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह, उम्र 19 वर्ष, निवासी 10A साईं लोक जीएमएस रोड, देहरादून,कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा, उम्र 23 वर्ष, निवासी 359 /1 गली नंबर 11 राजेंद्र नगर देहरादून. मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश,ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन, उम्र 24 वर्ष, निवासी राजपुर रोड, देहरादून,नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल, उम्र 23 वर्ष, निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड, देहरादून,अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल, उम्र 24 वर्ष, निवासी कालिदास रोड, देहरादून
कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल, उम्र 20 वर्ष, निवासी- 55/1 20 कांवली रोड, देहरादून की मौत हुई है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024