हरिद्वार। स्टेपिंग पेबल्स एकेडमी, हरिद्वार द्वारा तीन दिवसीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप टूर्नामेंट किया गया।
टूर्नामेंट चैंपियनशिप में लड़के- लड़कियों ने एकल और युगल जैसी श्रेणियों में लगभग 100 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर डीपीएस दौलतपुर, अचीवर्स होम, डीपीएस रानीपुर, धूम सिंह मेमोरियल, सेंट मैरी, बीएम मुंजाल, डीएवी और स्टेपिंग पेबल्स एकेडमी जैसे कई स्कूलों के बच्चे भी उपस्थित थे। टूर्नामेंट में प्रिंसिपल श्रीमती नेहा चौधरी बलियान ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते किया। टूर्नामेंट में चेयरपर्सन श्री राजेश कुमार और आयोजक सचिव श्रीमती तनु बनर्जी द्वारा विजेता बच्चो को ट्रॉफी मेडल और क्रैश प्राइस दिया गया। इस अवसर पर एकेडमी के शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।