धीरज शर्मा।उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 का सकुशल संपन्न हो चुकी है, परन्तु धामी सरकार अभी से ही चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों में जुट गई है।सीएम धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश देने शुरू कर दिए हैं।इस साल की चारधाम यात्रा में अव्यवस्थाओं के चलते सरकार की किरकिरी हुई थी। ऐसी गलती या अव्यवस्था दोबारा न हो, इसके लिए धामी अभी से गंभीर नजर आ रहे हैं।यही वजह है कि चारधाम यात्रा के संचालन के लिए ‘यात्रा प्राधिकरण’ गठित करने की बात कही जा रही है।चारधाम यात्रा को प्रदेश की आर्थिकी का आधार मानते हुए सीएम पुष्कर धामी ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर यात्रा प्राधिकरण का गठन कर अभी से ही आगामी यात्रा की तैयारियां शुरू करने को कहा है।अधिकारियों के साथ एक बैठक में सीएम धामी ने कहा कि यात्रा को बढ़ावा देने के साथ ही इसे व्यवस्थित करने के लिए यात्रा प्राधिकरण का गठन प्राथमिकता पर किया जाए। इसके लिए सभी हितधारकों की राय लिये जाने के साथ ही बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट को और बेहतर बनाया जाए।ताकि, यात्रा संबंधित सभी जानकारी वेबसाइट पर ही मिल जाए। सीएम धामी ने आगामी चारधाम यात्रा की तैयारी समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।जिस तरह से इस साल यात्रा काल में बारिश और आपदा ने यात्रा को नुकसान पहुंचाया है, उसको देखते हुए सीएम धामी ने कई तरह के निर्देश दिए है।आपदा में क्षतिग्रस्त मुख्य मार्गों के साथ ही आंतरिक मार्गों को भी प्राथमिकता पर ठीक करने को कहा गया है।ताकि, यात्रा सीजन में लोगों को कोई परेशानी न हो।आपको बताते चलें कि उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस बार बारिश और प्राकृतिक आपदा के कारण कम दिन चली जबकि पिछले साल चारधाम यात्रा कुल 205 दिन चली थी। इस साल बारिश-प्राकृतिक आपदा के कारण यात्रा सिर्फ 153 दिन ही चल सकी थी. अगर प्रतिदिन के औसत की गणना करें तो इस बार रोजाना 31,372 तीर्थयात्रियों ने चारधाम के दर्शन किए। पिछले साल ज्यादा दिन के बावजूद प्रतिदिन यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का औसत 26,743 था।अगर आंकड़ों की माने तो इस साल भी चारधाम तीर्थयात्रा बेरोकटोक 205 दिन चलती तो दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी 64 लाख को पार कर सकती थी।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024