धीरज शर्मा।ऋषिकेश में संकरी सड़कें होने की वजह से कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं। इसके बाद भी सड़क पर नो पार्किंग जाने में भी वाहन खड़े दिख रहे हैं।शहर की अति व्यस्त रहने वाली हरिद्वार रोड पर सड़क किनारे नीलकंठ जाने वाले वाहनों की कतार दिन भर लगी रहने के साथ ही बिना परमिशन के अवैध रूप से कई टेंपो स्टैंड भी बन चुके हैं।कुछ इसी प्रकार नटराज श्यामपुर बाईपास मार्ग पर भी हाईवे पर अवैध रूप से दर्जनों ट्रक सड़क किनारे खड़े हो रहे हैं।सड़क किनारे वाहन खड़े होने से सड़कों की चौड़ाई कम हो रही है।इससे सड़क हादसे होने की आशंका बनी हुई है। हालांकि समय-समय पर पुलिस और प्रशासन की बैठक में कई बार शहर की सड़कों को नो पार्किंग और अतिक्रमण मुक्त करने का मुद्दा उठाया जा चुका है। मामला संज्ञान में आने के बाद कई बार अधिकारियों के निर्देश पर संयुक्त अभियान भी चलाया गया, लेकिन यह अभियान एक दिन से ज्यादा नहीं चला। जिसकी वजह से सड़कें अतिक्रमण और नो पार्किंग मुक्त नहीं हो सकीं। भीषण सड़क हादसे के लोगों ने पुलिस और प्रशासन से शहर की सड़कों को अतिक्रमण और नो पार्किंग जोन बनाने की मांग की है। ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान ने बताया कि शहर में राउंड ऑफ के दौरान सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों को मुनादी कर हटाया जाता है।जरूरत पड़ने पर क्रेन से भी वाहनों को उठाने की कार्रवाई होती है। क्लैंप लगाने के साथ वाहनों के चालान भी काटे जा रहे हैं। नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान जल्द चलाया जाएगा। आपको बताते चलें कि बीते 24 नवंबर को भीषण सड़क हादसा में एक बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मारी थी और इससे कुचलकर यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार समेत 3 लोगों की जान चली गई थी। लेकिन इस हादसे से भी यहां ट्रक और टेंपो चालकों ने सबक नहीं लिया है।ऋषिकेश में जगह-जगह वाहनों का बेतरतीब खड़े रहना जारी है।हालांकि ट्रैफिक पुलिस नो पार्किंग में खड़े रहने वाले वाहनों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की बात कह रही है।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024