चुनाव आते ही कांग्रेस व्यापारियों ही हितेषी बनने का कर रही नाटक
हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेस को जारी के बयान मे कहा कि कॉरिडोर व पॉड टैक्सी पर कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है। उन्होंने कांग्रेस के मशाल जुलूस मात्र एक राजनीतिक नौटंकी बताया है।
चौधरी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हमारी हर हर बात को ध्यानपूर्वक सुन रहे है और सभी मसलो को हल निकालते है। और कॉरिडोर और पॉड टैक्सी पर भी मुख्यमंत्री ने व्यापारियों के हिसाब से ही निर्णय लेने की बात कही है। और व्यापारी जब जब सड़को पर उतरे है तो भाजपा व्यापारी के साथ रही है। उस टाइम कांग्रेस दूर दूर तक कही दिखाई नहीं देती है। आज नगर निगम चुनाव आ गए है तो कांग्रेस को व्यापारी की याद आ रही है। आज तक व्यापारी के इतने आन्दोलन हुए है इतनी लड़ाई लड़ी गई तब कांग्रेस मोन हो कर बैठी थी, और आज चुनावी रोटिया सेकने के लिए व्यापारी के नाम पर ओछी राजनीति पर उतर आई है।
चौधरी ने कहा व्यापारी किसी की राजनीति का हिस्सा नही है कांग्रेस को अपनी राजनीति करनी है तो करे पर व्यापारी के कंधे पर रख कर बन्दूक ना चलाए। चौधरी ने कहा कि व्यापारी ना किसी पार्टी के साथ है ना किसी के विरोधी है पर आज तक हमेशा भाजपा ने ही व्यापारी का साथ दिया है। और कभी उसका चुनावी लाभ लेने का प्रयास किया है। ऐसे मे अब केवल व्यापारी को वोट बैंक के रूप मे इस्तेलाम करने के लिए ये सब नाटक किए जा रहे है। व्यापारी अपनी लड़ाई हर स्तर पर लड सकता है व्यापारी किसी का व्यापारी कार्ड नही है ,और ना बनने दिया जाएगा।