सिद्धार्थ त्रिपाठी (हरिद्वार)। हरिद्वार मे आज राष्ट्रीय अल्प संख्यक आयोग के अपर सचिव सुनील कुमार ने मायापुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी अतिथि गृह मे गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के स्थान को लेकर यू.पी. और उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के स्थान चयन को लेकर यूपी सिचाईं विभाग व हरिद्वार जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ चर्चा हुई। तत्पश्चात चिन्हित किए गए स्थान सज्जनपुर पीली, श्यामपुर कांगड़ी, वर्ल्ड बैंक गेस्ट हाउस सिंचाई विभाग कॉलोनी का स्थलीय निरीक्षण किया गया। साथ ही ज्ञान गोदड़ी समिति के पदाधिकारियों द्वारा बताए गए स्थल का निरीक्षण भी किया गया।
बैठक में ज्ञान गोदड़ी समिति के अध्यक्ष हरजीत सिंह दुआ, संत जगजीत सिंह, सचिव गजेंद्र जीत सिंह, एडीएम पीएल शाह, एसडीएम अजयवीर सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, अभिशासी अभियंता सिंचाई उत्तराखंड मंजू डैनी, एसडीओ सिंचाई विभाग यूपी हरिओम सिंह, तहसीलदार प्रियंक रानी आदि मौजूद रहे।