धीरज शर्मा।उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में विश्व आयुर्वेद सम्मेलन एवं आरोग्य एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। आयुर्वेद सम्मेलन के दूसरे दिन हुई बड़ी दुर्घटना में आयोजन स्थल के पास रसोई कॉर्नर में अचानक आग लग गई।जिसके चलते मौके पर अफरा तफरी मच गई।आग लगने के बाद मौके पर खड़े भगदड़ मच गई।आग लगने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने अग्निशमन से आग बुझाने का प्रयास किया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग को बुझाने में करीब 8 से 10 अग्निशमन का इस्तेमाल करना पड़ा।आग पर काबू पाने के दौरान ही कार्यक्रम स्थल पर तैनात फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची।गनीमत ये रही कि जिस जगह पर आग लगी थी वो मुख्य कार्यक्रम स्थल से दूर था।जिसके कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। इसके साथ ही कर्मचारियों की सक्रियता के चलते दूसरे टेंट तक आग पहुंचने से पहले उसपर काबू पा लिया गया।मिली जानकारी के अनुसार आयोजन स्थल के समीप रसोई कॉर्नर में रखे गैस सिलेंडर में आग लगी थी।जिससे तंबू और तंबू में रखा समान जलकर कर राख हो गया। आपको बताते चलें कि देहरादून के परेड ग्राउंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद सम्मेलन एवं आरोग्य एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के पहले दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य आयुष मंत्री प्रताप राव ने सम्मलेन का शुभारंभ किया था।सम्मेलन में देश दुनिया से करीब सात हजार डेलीगेट्स भाग ले रहे हैं।जिसमें 54 देशों के 350 से अधिक डेलीगेट्स शामिल हुए हैं. इसके साथ ही सम्मेलन में देश के तमाम बड़े आयुर्वेद, फार्मा कंपनियों की प्रदर्शनी के साथ ही निःशुल्क आयुष शिविर का भी आयोजन किया गया है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024