
धीरज शर्मा।उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर 23 जनवरी को मतदान होना है और मतगणना 25 जनवरी को होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज करने के साथ ही पोलिंग बूथों की संवेदनशीलता के आधार पर व्यवस्थाएं मुकम्मल कराई जा रही हैं। प्रदेश के तमाम बूथों को सामान्य श्रेणी के साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इसके साथ ही मतगणना के दौरान मतगणना प्रक्रिया की वेब कास्टिंग भी कराई जाएगी।निकाय चुनाव के मद्देनजर 21 जनवरी की शाम 5 बजे चुनावी प्रचार प्रसार थम जाएगा। जिसके बाद प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार-प्रसार कर सकेंगे।वहीं एक ओर इन दिनों प्रदेश में उम्मीदवार जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर राज्य निर्वाचन आयोग शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कवायद में जुट गया है।प्रदेश के 100 नगर निकायों में चुनाव होना है, जिसमें कुल 1282 वार्ड हैं। मतदान के लिए इन निकायों में कुल 1515 मतदान केंद्र और 3394 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।निकाय चुनाव में कुल 30,29,028 मतदाता हैं. जिसमें 15,62,349 पुरुष और 14,66,151 महिला मतदाताओं के साथ ही 528 अन्य मतदाता शामिल हैं।नामांकन की अंतिम तिथि के बाद मतदाताओं की सूची फाइनल हुई है, जो वर्तमान नगर निकाय चुनाव में मतदान करेंगे. जबकि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पूर्व में जारी की गई मतदाता सूची के अनुसार प्रदेश भर में कुल 30,64,151 मतदाता थे, जिसमें 1483287 महिला मतदाता, 1580325 पुरुष मतदाता और 539 अन्य मतदाता शामिल थे। लेकिन नामांकन की अंतिम तिथि तक मतदाता सूची को संशोधित करने का काम हुआ, जिसके तहत राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव की वास्तविक मतदाता सूची तैयार कर ली है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकायों में मौजूद मतदान केंद्रों और पोलिंग बूथों को संवेदनशीलता के आधार पर बांटा है। जिसके तहत 588 मतदान केंद्रों और 1290 पोलिंग बूथों को संवेदनशील और 419 मतदान केंद्रों और 1043 पोलिंग बूथों को अतिसंवेदनशील कैटेगरी में रखा है. हालांकि, संवेदनशील और अति संवेदनशील कैटेगरी में रखे गए मतदान केंद्रों और पोलिंग बूथ सुरक्षा से संबंधित अतिरिक्त व्यवस्था दी जाएगी, ताकि अति संवेदनशील मतदान पोलिंग बूथों पर मतदाता शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कर सके। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) की ओर से 23 जनवरी को प्रदेश के सभी नगर निकायों में सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारी के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। ताकि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
आपको बताते चलें कि हरिद्वार जिले में 197 संवेदनशील और 207 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ हैं।हरिद्वार जिले में कुल 587127 मतदाता हैं, जिसमें 279924 महिला और 307053 पुरुष समेत 150 अन्य मतदाता हैं।