
धीरज शर्मा।आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने नगर निगम हरिद्वार मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी और जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने वार्ड पार्षद प्रत्याशी जानकी के साथ वार्ड 39 लोढामंडी में घर घर प्रचार कर पार्टी के लिए वोट मांगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही है जो जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की लड़ाई लड़ रही है और दिल्ली में बीजेपी में जिस तरीके से आम आदमी पार्टी की नीतियों पर चल रही है जैसे महिलाओं को ₹2500 रुपए मानदेय,300 यूनिट मुफ्त बिजली उससे बिल्कुल स्पष्ट हो चुका है कि आम आदमी पार्टी की नीतियां सही है और भाजपा अन्य प्रदेश के मतदाताओं को सम्मान न देकर उनका अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी विगत 20 माह से विभिन्न वार्डों में नगर निगम चुनाव की तैयारी कर रही हैं मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से वार्डों में कार्य भी करवाए जा रहे हैं। सरकारी विभागों में व्याप्त अव्यवहारिक नियमों के खिलाफ व्यवहारिकता की क्रांति अभियान भी आम आदमी पार्टी ने चलाया हुआ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब की जनता ने बदलाव किया तो वहां की जनता को मूलभूत सुविधाए मुफ्त मिल रही है और भ्रष्टाचार रहित सरकार काम कर रही है।मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी और जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने गृहक्षेत्र वार्ड 18 गोविंदपुरी, वार्ड 19 खन्ना नगर में भी घर घर जनसंपर्क कर आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।जनता ने फूल बरसाकर माला पहनकर खूब सम्मान दिया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है। उन्होंने हरिद्वार के विकास के नाम पर कारीडोर को गलत बताते हुए एक विकास की एक सुनियोजित योजना बनाने की बात कही। इस दौरान काफी संख्या में जनसंपर्क अभियान में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर अनीता ,कमलेश शर्मा, पारुल चौहान, पुष्पा धीमान, मनोज धीमान, सुहान मलिक ,अर्चना बहुगुणा , श्रीमती कुशल, शशि सैनी, निशा सैनी, तनु भारद्वाज , रूपा भारद्वाज, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।