
धीरज शर्मा।आम आदमी पार्टी कि मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी ने हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में रोड़ शॉ कर जनसंपर्क करते हुए आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी ने रेलवे फाटक ज्वालापुर से कोतवाली हरिद्वार, भोलागिरी रोड, शंकराचार्य चौक, चौक बाजार, लाटोवाली कनखल थाना, रामदेव की पुलिया, संदेश नगर के अंदर होते हुए सती कुंड और फिर देश रक्षक से शंकर आश्रम तक लगभग 15 किलोमीटर लम्बी पैदल रोड रोड शॉ किया। शहर की जनता बदलाव हेतु सड़कों पर उतर पड़ी।आप के रोड शो में भारी जनसमुदाय नजर आ रहा है।जनता में काफी उत्साह है और जनता जिस प्रकार बीजेपी द्वारा उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की लगातार अनदेखी की जा रही है चाहे स्वास्थ्य हो ,चाहे बिजली का क्षेत्र हो, चाहे शिक्षा का क्षेत्र, तो जनता इसका जवाब वोट से देने के लिए इस बार तैयार है जनता ने अपना मन बना लिया है और चुनाव से पूर्व ही अपना संदेश पूरे शहर को दे दिया है ।सैनी समाज की सभी संस्था सैनी सभा हरिद्वार व सैनी आश्रम हरिद्वार,सैनी जाग्रति मंच कनखल, मंथन हरिद्वार, ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज हरिद्वार, सैनी समाज भेल इन सभी ने अपना समर्थन आम आदमी पार्टी मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी को दिया। शिप्रा सैनी ने सभी का अभिनंदन करते हुए सभी का धन्यवाद किया।वार्ड 33 और 54 में रैली निकालकर जनता से बदलाव हेतु वोट देने की अपील करने के साथ ही जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने वार्ड 51में एक जनसभा को संबोधित करते किया।इसके अलावा विगत 21 माह में जो कार्य करवाए गए हैं उसको भी जनता को अवगत कराया जा रहा है और एक अपील भी जनता को की गई है कि बहन बेटी के सम्मान और बदलाव के लिए इस बार वोट कीजिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में सरकार है। जहां बिजली, पानी के बिल से जनता को राहत मिली हुई है। आम आदमी पार्टी गरीब जनता की पार्टी है।रैली में ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज हरिद्वार के प्रदेशाध्यक्ष चेयरमैन नरेश सैनी, बीपी सिंह सैनी, हुकम सिंह सैनी , देवी चंद सैनी, हरीश सैनी, काशीराम सैनी, पुष्कल नागयान ,सुभाष सैनी, भूषण सैनी, सुदेश सैनी, आदि मौजूद रहे रहे ।