
सिद्धार्थ त्रिपाठी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में 35 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने खुद को सरकार और शासन का करीबी बताकर पीड़ित को फंसाया और फिर खनन पट्टा दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी सुभाष नगर निवासी गिरीश बिष्ट ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि शहर लामाचौड़ निवासी व्यक्ति से उसकी जान पहचान हुई। उक्त व्यक्ति ने अपने आप को सरकार और शासन में अच्छी पकड़ बताते हुए खनन पट्टा दिलाने का वादा किया।
आरोपी ने 17 अक्टूबर 2023 को उधम सिंह नगर के एक कंपनी के खाते में 15 लाख रुपए नगद जमा करवाए, जबकि 20 लाख रुपए नगद लेते हुए जल्द खनन पट्टा दिलाने का वादा किया। आरोप है कि आरोपी काफी दिनों तक पीड़ित गिरीश बिष्ट को धोखा देता रहा कि वो उसे खनन पट्टा जरूर दिलाएंगे। हालांकि बाद में पीड़ित को एहसास हो गया था कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई थी.
आरोप है कि इसके बाद जब पीड़ित ने अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि वो अपने साथ हुई इस ठगी की शिकायत कुमाऊं कमिश्नर से लेकर डी.आई.जी. और आई.जी. तक कर चुका है। पीड़ित ने तहरीर में आरोप लगाया कि आरोपित व्यक्ति अब उसको धमका रहा है, जिससे उसे जान का खतरा बना हुआ है। पीड़ित ने पुलिस से अपने 35 लाख रुपए वापस दिलाने की मांग की है।
इस पूरे मामले में हल्द्वानी कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहिताश सागर ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर संबंधित धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।