
सिद्धार्थ त्रिपाठी। हल्द्वानी के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता में आज ग्रामीणों ने एक युवक को बच्ची को बहला कर ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। ग्रामीणों का कहना था कि युवक एक बच्ची को अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया था जिसे ग्रामीणों ने करीब 2 किलोमीटर आगे पकड़ लिया, फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पूरे मामले में लालकुआं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता निवासी संजय नगर तृतीय एक काश्तकार की 6 साल की बेटी घर से कुछ दूरी पर स्थित दुकान पर सामान खरीदने गई थी। आरोप है कि तभी एक युवक वहां आया और बच्ची को टॉफी खिलाने का लालच देकर साइकिल पर अपने साथ ले गया। जिस पर आसपास के लोगों को लगा कि बच्ची को ले जाने वाला उसका कोई रिश्तेदार होगा, लेकिन कुछ ही देर बाद बच्ची की मां ने देखा कि उसकी बेटी सामान लेकर नहीं पहुंची तो वह दुकान पर पहुंची और मासूम के बारे में जानकारी ली।
जिस पर दुकानदार ने बताया कि उसकी बेटी को एक युवक साइकिल में बिठाकर कर ले गया है। उन्होंने सोचा कि उसे ले जाने वाला उसका रिश्तेदार हो सकता है। यह सुनते ही महिला डर गई और उसने पूरा गांव इकट्ठा कर दिया। घटना को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों ने आसपास के क्षेत्र में बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी। कुछ लोग बाइक से मासूम को खोजने निकल पड़े
करीब 2 किलोमीटर आगे ग्रामीणों ने बच्ची को साइकिल से ले जाते हुए युवक को दबोच लिया। इसके बाद ग्रामीण युवक को लेकर बिंदुखत्ता पुलिस चौकी पहुंचे। जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उन्होंने युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी